हजारी मोड़ शिव मंदिर में आयोजित यज्ञ व झांकी के साथ हुए नगर भ्रमण के दौरान नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने वाले युवक को पीटा, गोमिया थाने में दिया गया आवेदन
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी मोड़ में शिव मंदिर में गुरुवार की देर शाम आयोजित यज्ञ व निकले झांकी के साथ नगर भ्रमण के दौरान कुछ युवकों द्वारा एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
घटना के संबंध में नाबालिग ने गोमिया थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। नाबालिग ने बताया कि ज्यों ही गाजे बाजे के साथ शिव मंदिर से झांकी नगर भ्रमण के लिए निकली काली मंदिर के पास पटवा बस्ती के कुछ युवक क्रमशः कुणाल कुमार, छकु कुमार सहित अन्य युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जब नाबालिग ने इसका विरोध करते हुए हो हल्ला करने लगी तो पूजा कमिटी के कुछ युवक बीच बचाव करने पहुंचे। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उग्र युवक गाली गलौच करते हुए पूजा समिति के आयुष सिंह, शशि कुमार रजक, अमरदीप कुमार के साथ मारपीट करने लगे। घटनाक्रम में शशिकुमार रजक को माथे में गंभीर चोटें आई हैं। जिसका प्राथमिक इलाज गोमिया सीएचसी से कराया गया है।
शशि कुमार रजक ने बताया कि युवकों द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई है। बताया कि घटनाक्रम में युवकों द्वारा मेरे माथे में पत्थर या किसी घातक औजार से हमला किया गया है। बताया कि पूरे मामले से गोमिया थाना पुलिस को अवगत कराया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी को लिखित आवेदन भी दिया गया है।
पूरे मामले में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पीड़ित पक्ष के तरफ से आवेदन मिला है प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।