लावारिश हालत में बदहवास मिली नाबालिग मामले में हुआ बड़ा खुलासा: शादी का झांसा देकर पहले बनाया संबंध फिर मुकर गया था युवक, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट ओपी पुलिस द्वारा सोमवार को लावारिश व अचेतावस्था में बरामद नाबालिग मामले में नया मोड़ सामने आया है। युवती ने पुलिस को खुलासा किया है कि तेनुघाट ओपी क्षेत्र के उलगड्डा गांव निवासी रौशन करमाली उसके साथ शादी का झांसा देकर अवैध यौन संबंध बनाया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। पूछ-ताछ में आगे बताया कि वो कसमार थाना क्षेत्र की रहने वाली है और बीते 5 दिनों से रौशन के घर ही रह रही थी। रविवार की शाम को आरोपित युवक उसे उसके घर कसमार छोड़ने के मकसद से पेटरवार चौक पर ले जाकर छोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो बड़ी बहन ने भी उसे रखने से साफ इंकार कर दिया अंतत: वह घर ना जाकर पुनः बदहवास हालत में तेनुघाट पहुंची और तेनुघाट महाविद्यालय के निकट वह बेहोश होकर गिर गयी थी।
बता दें कि उसी समय गोमिया स्थित माहेर संस्था के महिला कर्मचारी शोभा ओड़ेया व नीरा मिंज रांची मीटिंग से लौट रही थे तभी उन्होंने उक्त लड़की को अचेतावस्था में देखा और तेनुघाट पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस कि मदद से नाबालिग पीड़िता को तेनुघाट स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता का लिखित बयान दर्ज करने के बाद आरोपित युवक रौशन करमाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।