गोमिया। बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट ओपी क्षेत्र के तेनुघाट महाविद्यालय के समीप सड़क किनारे पर लावारिश हालत में अचेत 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना के संबंध में अनाथों व महिलाओं के हित में काम कर रही गोमिया के माहेर संस्था के इंचार्ज राजेश कुजूर ने बताया कि माहेर की महिला कर्मचारी शोभा ओड़ेया व नीरा मिंज रांची मीटिंग से लौट रही थी उसी वक्त तेनुघाट महाविद्यालय के समीप सड़क किनारे लावारिश हालत में बदहवास नाबालिग लड़की मिली जो कराह रही थी व ठीक ढंग से चल भी नहीं पा रही थी। बताया कि टीम को संदेह हुआ की लड़की शायद मुसीबत में है तो घटना की तत्काल सूचना तेनुघाट ओपी पुलिस को दी गई जिसके बाद तेनुघाट ओपी पुलिस के मदद से युवती को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि नाबालिग अभी इलाजरत है कुछ स्पष्ट बोल पाने की अवस्था मे नहीं है महिला पुलिसकर्मियों की निगरानी में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि नाबालिग के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। युवती को लेकर आस-पास के क्षेत्र में पता किया गया तो युवती कसमार के खिजरा के होने की जानकारी प्राप्त हुई। घटना के संबंध में पीड़िता का मेडिकल कराते हुए सीडब्ल्यूसी बोकारो को भी मामले से अवगत कराया गया है।
वहीं गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर आशीष खाखा ने बताया कि मामले को अति संवेदनशील मानते हुए पुलिस द्वारा बारीकी से कार्रवाई की जा रही है।