गोमिया। गोमिया के स्वांग में दो शराबी युवकों ने शुक्रवार की शाम को जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। इन युवकों ने गाली गलौच करते हुए सबसे पहले एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर उनके ऑटो के साथ तोड़फोड़ कर उनके कपड़े फाड़ दिए वहीं एक बोलेरो चालक को भी बीच सड़क रोककर उसके इलेक्ट्रॉनिक चाबी को निकालकर तोड़ दिया। परिणामस्वरूप बीच सड़क में बोलेरो घंटों खड़ी रह जाने से आवागमन भी प्रभावित रही। मौके पर पहुंची गोमिया थाना पुलिस ने हंगामा को शांत कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को शराब के नशे में धुत दो युवकों ने कोठीटांड़ स्वांग में हंगामा काटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते नशे में धुत युवक वाहनों पर हमला करने लगे। ऑटो चालक के साथ मारपीट कर ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया तो वहीं बोलेरो के इलेक्ट्रॉनिक चाबी को भी पटककर तोड़ दिया। ऑटो चालक दीपक रविदास ने बताया कि मेरे ऑटो में सवारी मौजूद था उसी वक्त अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया अमित नाम का युवक ऑटो के आगे खड़ी होकर गालियां देने लगा जबकि उसके साथ बैठे एक अन्य युवक जिसे वह नहीं पहचानते वह भी इस दौरान बड़बड़ा रहा था। विरोध करने पर युवक अमित ने उसके साथ मारपीट किया और उसके कपड़े फाड़ दिए वहीं ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसी दौरान स्वांग से पेटरवार जा रहे बोलेरो चालक राजू अंसारी ने बताया कि हंगामा कर रहे एक शराबी युवक का नाम अमित है जो सबसे पहले मेरे बोलेरो के आगे आकर खड़ा हो गया। बताया कि पहले तो नशे में धुत युवक ने उसके साथ गाली गलौच की बाद में बोलेरो के अंदर बैठी एक महिला, तीन माह के मासूम और युवतियों को गंदी गंदी गालियां देने लगा। बताया कि इसी दौरान नशे में धुत उक्त युवक उग्र होकर बोलेरो की इलेक्ट्रॉनिक चाबी को खींच लिया और पटककर चकनाचूर कर दिया। बताया कि पेटरवार जा रहे उक्त परिवार को शराबी युवकों के दबंगई और हंगामे के कारण घंटों बरसात में परेशान होना पड़ा। बताया कि सूचना पर गोमिया पुलिस मौके पर पहुंची और हो रहे हंगामा को शांत कराया और दोनों भुक्तभोगियों को थाने में।लिखित आवेदन देने की बात कही।
वहीं ऑटो व बोलेरो चालक ने पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताते हुए उनपर शराबी युवकों को घटनास्थल से भगाने का भी आरोप लगाया।
हालांकि बाद में थाना पहुंचे भुक्तभोगी वाहन चालकों व शराबी युवकों के बीच माफीनामा के बाद सभी को थाने से छोड़ दिया गया।