सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आईईएल झटका मोड़ निवासी महेंद्र की रांची रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत, अपने सहकर्मी मित्र को मोटरसाइकिल से उनके घर होसिर छोड़ने जा रहा था महेंद्र, गोमिया प्लस टू उच्च विद्यालय के पास हुई थी दुर्घटना
गोमिया। बीते 22 जून की देर रात गोमिया-पेटरवार मुख्य सड़क स्थित गोमिया प्लस टू उच्च विद्यालय गोमिया के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक सह आईईएल झटका मोड़ निवासी महेंद्र साव (35) की गुरुवार को रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद उनकी पत्नी शांति देवी, मां पदमी देवी सहित दो बेटी दीपिका कुमारी (8) बिक्की कुमार व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को मृतक का शव गोमिया स्थित पैतृक आवास पहुंचेगा।
बता दें कि गोमिया प्लस टू उच्च विद्यालय गोमिया के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों व गोमिया पुलिस की मदद व 108 के माध्यम से प्राथमिक इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद से ही महेंद्र बेहोशी की हालत में है। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया था।
बता दें कि मृतक कोठीटांड़ स्थित एक मीट के दुकान में काम करता था। महेंद्र अपने एक सहकर्मी मित्र नागेश्वर केवट को मोटरसाईकिल से उनके आवास होसिर छोड़ने जा रहा था तभी बाइक से अनियंत्रित होकर दुर्घटना घटित हो गई थी।