place Current Pin : 822114
Loading...


गोमिया में रेलवे के टॉवर वेगन की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान हुआ घायल, रांची इलाज के लिए बीएसएफ के चॉपर ने स्वांग हवाई अड्डे से किया रेस्क्यू

location_on Gomia access_time 27-Jun-22, 02:33 PM

👁 3264 | toll 2173



Bokaro Status check_circle 1.5 star
Public

गोमिया। धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेल खंड अंतर्गत सीआईसी सेक्शन डुमरी बिहार व दनिया रेलवे स्टेशन के बीच टॉवर वेगन की चपेट में आने से सीआरपीएफ CRPF 26वीं बटालियन के एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल जवान को स्वांग स्थित हवाई अड्डे से बीएसएफ के चॉपर के द्वारा रेस्क्यू कर रांची के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिल रही है कि वहां उन्हें सर्जिकल ICU में रखा गया है। जानकारी के अनुसार CRPF 26वीं बटालियन सी कंपनी के जवान नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सर्च अभियान से लौट रहे थे। इस दौरान घायल जवान रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। तभी एक ट्रैक से रेलगाड़ी आ गई जवान जब तक पीछे मूव करते दूसरे ट्रैक पर टॉवर वेगन आ गई। इसीक्रम में जब तक घायल जवान संभल पाते अन बैलेंस होकर टॉवर वेगन की चपेट में आ गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल गए। जवान को ज्यादा चोटें आने की वजह से तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से विभाग द्वारा बेहतर ईलाज के लिए रांची ले जाने के फरमान पर घायल जवान को स्वांग स्थित हवाई अड्डे से बीएसएफ के चॉपर से जवान का रेस्क्यू किया गया। स्वांग हवाई अड्डा में CRPF के आला अधिकारी बोकारो रेंज के डीआईजी डीके चौधरी, सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी नारायण बलाई, सीआरपीएफ के वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी सह डिप्टी कमांडेंट डॉ. आशीष शांडिल्य आदि उपस्थित थे। सीआरपीएफ बोकारो रेंज के डीआईजी डीके चौधरी ने घायल घायल जवान का नाम राजेश कुमार सिंह (36 वर्ष) पद हवलदार बताया है जो यूपी मिर्जापुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया है कि सुबह CRPF के जवान अभियान में थे इसी दौरान डुमरी बिहार व दनिया रेलवे स्टेशन के बीच उक्त जवान रेलवे ट्रैक पर कर रहा था। दो ट्रेकों पट रेलगाड़ियों का आवागमन हो रहा था इसी क्रम में हवलदार राजेश किसी इंजन के चपेट में आ गया। जवान के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें लगी है। जिन्हें गोमिया सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बीएसएफ के चॉपर से रेस्क्यू कर रांची रवाना कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि घायल जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। डीआईजी डीके चौधरी सहित कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह की इमरजेंसी में सीआरपीएफ व बीएसएफ समन्वय बनाकर काम करती है इसी निमित्त बीएसएफ के चॉपर को इस्तेमाल में लिया गया है। पदाधिकारी द्वय ने 108 एम्बुलेंस कर्मियों को सक्रियता दिखाने के लिए धन्यवाद कहा है। गोमिया जीआरपी थाना प्रभारी महेश्वर महतो ने बताया है कि सीआरपीएफ के एक जवान रेल ट्रैक में आने से घायल हुए हैं उन्होंने बताया कि डुमरी बिहार व दनिया रेलवे स्टेशन के बीच टॉवर वेगन के चपेट में आने से घटना घटी है। बताया कि पोल नंबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम, एसआई यमुना प्रसाद गुप्ता सदलबल मौजूद थे।



More from Bokaro Status :

बोकारो जिला महिला अंडर-23 क्रिकेट टीम मे गोमिया की खुशी का चयन, खुशी गुरुवार को खेलेगी अपना पहला मैच

location_on Bokaro
access_time 07-May-25, 10:43 AM

नाजायज प्रेम संबंध में अलगाव के डर से भाभो भैसुर ने किया सुसाइड, दोनों को एक जगह ले जाकर किया दाह संस्कार, घरवालों सहित ग्रामीणों ने मामले को छिपाने का किया प्रयास, मामला संज्ञान मे आने के बाद पुलिस छानबीन मे जुटी, गोमिया की घटना

location_on BOKARO
access_time 12-Apr-25, 09:20 PM

बोकारो जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम मे गोमिया की खुशी का चयन, हर्ष

location_on Bokaro
access_time 16-Mar-25, 10:12 AM

गोमिया में एक युवक ने विधवा महिला से स्वांग शिव मंदीर मे रचाया प्रेम विवाह, लोगों की लगी भीड़

location_on BOKARO
access_time 19-Feb-25, 09:54 PM

रेलवे लाइन में मिला गोमिया बस्ती निवासी वृद्ध व्यक्ति का शव

location_on Gomia
access_time 04-Apr-24, 04:29 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play