गोमिया। गोमिया-पेटरवार मुख्य सड़क स्थित गोमिया प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुओ से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों व गोमिया पुलिस की मदद व 108 के माध्यम से प्राथमिक इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में अस्पताल में मौजूद चंदन पासवान ने बताया कि घायल युवक महेंद्र साव 35 वर्ष है जो आईईएल झटका मोड़ का रहने वाला है। बताया कि कोठीटांड़ स्थित एक मीट के दुकान में काम करता है। महेंद्र अपने एक सहकर्मी मित्र नागेश्वर केवट को मेरे टीवीएस फोनिक्स JH09W 7419 से उनके आवास होसिर छोड़ने जा रहा था तभी बाइक से अनियंत्रित होकर दुर्घटना घटित हो गई। दुर्घटना के बाद से ही महेंद्र बेहोशी की हालत में है। जिसे चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर रेफर किया गया है। वहीं गोमिया थाना की पुलिस कार्रवाई में जुटी है।