एसडीपीओ सदलबल पहुंचे आवास बोर्ड के गोमिया स्थित आवासीय कॉलोनी, अतिक्रमण हटाने मामले में कॉलोनी वासियों से की बातचीत खाली करने के दिए निर्देश, कहा 21 जून तक क्वार्टरों को करें खाली नहीं तो 22 को होगी कार्रवाई
गोमिया। झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड गोमिया आवासीय कॉलोनी के क्वार्टरों को अतिक्रमण मुक्त करने मामले में अब अगली कार्रवाई 22 जून को होगी। उक्त बातें बेरमो के एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने सोमवार को गोमिया के आईईएल स्थित आवास बोर्ड के अतिक्रमित क्वार्टरों और मौजूदा हालात का जायजा लेने के दौरान कही। बता दें कि एसडीपीओ श्री झा आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार सहित पर्याप्त सुरक्षा बलों के साथ आवासीय कॉलोनी पहुंचे थे। एसडीपीओ के पहुंचते ही ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो गए। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को 21 जून तक आवास खाली करने का निर्देश दिया। वहीं नहीं खाली किए जाने की परिस्थिति में बल पूर्वक कार्रवाई करने की बात भी कही है।
बताया कि माननीय उच्च न्यायालय का फैसले के बाद 12 जून को आवास बोर्ड के कॉलोनियों को खाली कराया जाना था परंतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन पांच दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया था जो कि पूरा हो चुका है। बताया अतिक्रमण हटाने मामले में अगली निर्धारित तारीख 22 जून है उसी निमित्त आज आवासीय कॉलोनीवासियों से बातचीत कर उन्हें 22 जून से पूर्व आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है। वहीं नहीं खाली करने पर प्रशासन के द्वारा आवास बोर्ड के क्वार्टरों को बलपूर्वक खाली कराया जाएगा। बताया कि अतिक्रमण हटाने मामले में सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।