गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत देवीपुर में लगने वाले साप्ताहिक मंगलवार हाट बाजार से तुलबुल पुराना चेलियाटांड़ निवासी विकास रविदास का बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस JH09AK 2004 चोरी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में भुक्तभोगी विकास ने गोमिया पुलिस को इत्तिला करते हुए बताया है कि मंगलवार देर शाम जब वे देवीपुर मंगल बाजार में सब्जी ले रहे थे उसी वक्त अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस चोरी कर ली गई। बताया कि घटना के बाद बाइक को घंटों अपने स्तर से खोजबीन भी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इस संबंध में भुक्तभोगी ने गोमिया थाने से कार्रवाई की मांग की है।