गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र में एक छात्रा को जबरन अपने स्कॉर्पियो में बैठाकर हजारीबाग ले जाकर लॉज में दुष्कर्म करने के आरोपी को गोमिया थाना पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल उपरांत तेनुघाट जेल भेज दिया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने इस मामले सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरोपी पवन कुमार साव जो दो बच्चों का पिता है उसकी बेटी को पिता व भाई को जान से मारने व कॉलेज से उठा लेने की धमकी देकर जबरन घर से अपनी स्कॉर्पियो में बैठाकर हजारीबाग ले गया। बताया कि आवेदन के अनुसार हजारीबाग के एक लॉज मे आरोपित युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म भी किया। जिस पर पुलिस ने विवेचना शुरु की। गोमिया थाना पुलिस को सूचना मिली की आरोपी पवन छात्रा को गोमिया में उतारकर अन्यत्र भागने के प्रयास में है। पुलिस ने आरोपी को पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपी के साथ बेटी को भी पुलिस ने बरामद किया था।
इस मामले में पुलिस ने अपहरण, ब्लात्कार जैसी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि अभियुक्त पवन को पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल उपरांत तेनुघाट जेल भेज दिया है।