गोमिया। गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत में मुखिया द्वारा विकास कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार के मामले में ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस बाबत सोमवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल गोमिया बीडीओ कपिल कुमार से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास के लाभुक मजदूरी भूगतान हेतू मास्टर रोल जब हस्ताक्षर करावने जाते है। तो मुखिया में द्वारा मास्टर रोल रख लिया जाता है, और फाड कर फेक दिया जाता है जिस कारण मनरेगा मजदूर का मजदूरी जीरो में प्रखण्ड मुख्यालय में फिल कर दिया जाता है। वहीं 14 वें वित्त में ग्राम जमनीजरा में समुदायिक भवन का मरम्मती का प्राक्कलन 80 हजार 264 था। मुखिया के द्वारा ग्राम सभा कार्यकरणी के नाम से 10 हजार रख लिया गया, मजबुरन में कार्यकरणी के अध्यक्ष को उक्त राशि देना पड़ा इसीप्रकार हुरदाग में कुछ अनुसूचित जाति के पीएम आवास के लाभुकों से आवास निर्माण के नाम पर 500 सौ रुपये वसूली किया गया तत्पश्चात उक्त लाभुको को रिमांड डाल दिया गया है। गलत तरीके से मुखिया द्वारा मनरेगा योजना डोभा के टीसीबी निर्माण में होने वाले अभिलेख हस्तार के बदले डोभा में 10 हजार का मांग किए जाने का आरोप लगाया तथा बीडीओ को महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मुखिया से वित्तीय शक्ति छीन कर उसपर कार्रवाई करने की मांग की गई।
मौके पर भीम लाल महतो, नरेंद्र महतो, सोमर जबरिया, लालमणि महतो, मिथिलेश कुमार महतो, पर्वत कुमार, धूमन अगरिया, सूरज कुमार सिंह, गौरी शंकर महतो महतो, बालेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।