गोमिया। जिला मेडिकल ऑफिसर डॉ. डीपी गुप्ता एवं नेशनल हेल्थ मिशन के डीपीएम प्रदीप सिंह ने गुरुवार को सिटीजन्स फाउंडेशन रांची द्वारा संचालित गोमिया प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरोचट्टी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओपीडी में की पंजीकरण अलग-अलग नहीं किए जाने एवं औषधि कक्ष में जांच के दौरान दवाएं लेने वालों की पंजी संधारण नहीं होने के संबंध में एवं अन्य व्यवस्थाओं में लापरवाही पाए जाने पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. डीपी गुप्ता ने हेल्थ एजुकेटर गणेश रविदास को फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर ने स्वास्थ्य केंद्र में मेडिसीन स्टॉक, रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन रूम, लैब एवं वार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने फाउंडेशन के द्वारा नियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यू. शर्मा से स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने वाले मरीजों की सूची और स्वास्थ्य सुविधाओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई एवं शौचालयों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। तो वही चिकित्सा पदाधिकारी शर्मा ने भी अस्पताल में मौजूद समस्याओं, बेड व दवाओं की कमी, लैब को शुरू कराने की मांग रखी। मांग पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए मेडिकल ऑफिसर ने स्वयं निरीक्षण कर मौजूद कमियों व समस्याओं को सिविल सर्जन के समक्ष रखने की बात कही। उन्होंने फाउंडेशन के सहायक प्रोग्रामिंग मैनेजर चंद्रशेखर को जल्द ही लैब टेक्नीशियन नियुक्त किए जाने तथा फाउंडेशन के द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मरीजों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रख निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किए जाएं एवं दवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला, एएनएम आश्रिता, किरण मरांडी, फार्मासिस्ट अमृता कुमारी, राजेश रविदास, सुभाष महतो, उत्तम केशरी आदि मौजूद थे।