गोमिया। गोमिया के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव के नजदीक पालू जंगल से महुआटांड़ पुलिस ने बीती रात अवैध कोयला लदा एक एक ट्रैक्टर जब्त किया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि अवैध उत्खनन कर लगभग तीन टन अवैध कोयला लदे बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई है। बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम बीती रात को एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता मिली। इस बाबत थाने में ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर मालिक विरुद्ध भादवि की धारा 379/413/414/34, कोयला खान अधिनियम 30 (ii) सहित 33 भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि महुआटांड़ पुलिस लगातार अवैध उत्खनन और कोयले के अवैध कारोबार के रोकथाम के लिए करवाई कर रही है, लेकिन जंगली व नक्सल प्रभावित क्षेत्र का लाभ लेकर रात के अंधेरे में तस्कर बेधड़क अवैध खनन कारोबार का धंधा चमकाने से बाज नहीं आ रहें हैं।