गोमिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोमिया के अंशकालिक शिक्षकों ने बुधवार को गोमिया के पूर्व विधायक सह सरकार की समन्वय समिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। शिक्षकों ने पूर्व विधायक समक्ष उन्हें हाल ही बढ़े हुए मानदेय न मिलने की बात कही। शिक्षकों ने पूर्व विधायक से कहा कि वे विद्यालय में घंटी आधारित शिक्षक के रूप में कार्यरत है, सशर्त कार्य करने के बावजूद उनके मानदेय भुगतान में अनियमितता की जा रही है। चार घंटी क्लास करवाकर महज तीन घंटी के पैसे दिए जाते हैं। वो भी प्रत्येक माह में महज 20 दिन क्लास लिया जाता है और 150 रुपये प्रति घंटी के दर से। बताया कि ऐसी परिस्थति बढती महंगाई के दौर में घर ग्रहस्थी चलाने में समस्याएं आ रही हैं। बताया कि स्कुल प्रबंधन की ओंर से कभी कभी कार्यदिवस पर भी विद्यालय आने से मना कर दिया जाता है, यह स्थिति बोकारो के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में हो रहा है जिससे कभी-कभार भूखो मरने जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शिक्षकों ने राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय द्वारा दिनांक 24/03/2022 को जारी पत्रांक G/E/8/156/2021-22/711 का हवाला देते हुए पूर्व विधायक से अपने अधिकार दिलाने की गुहार लगाई है। पूर्व विधायक ने शिक्षकों को किया है कि अति शीघ्र वे संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या के निदान करने की दिशा में पहल करेंगें।