गोमिया। लद्दाख के तुरतुक क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में शहीद जवानों को सीआरपीएफ 26वीं बटालियन बी कंपनी के सहायक कमांडेंट शिबू मल्लिक व गोमिया थाना पुलिस के जवानों ने जवानों के तस्वीर के सम्मुख कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
बीती रात नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग के फुटबॉल मैदान में ओपी फाईटर क्रिकेट टीम गोमिया के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं में हिस्सा लिया और सेना के बलिदान को सराहा। वहीं सराहना करते सहायक कमांडेंट शिबू मल्लिक ने बताया कि उस दुर्घटना में 19 जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की दुःखद सूचना मिली, देश वीर जवानों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा। ईश्वर दिवंगत वीर आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। वहीं ओपी फाइटर क्रिकेट टीम के कप्तान ओम प्रकाश ठाकुर ने भी घायल जवानों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि समारोह में गोमिया थाना पुलिस के जवान मनोज ठाकुर, मोहित कुमार, रिंकू कुमार, शुभम पांडे, मोहन राम, अमित सिन्हा, अनित कुमार सिंह, नितेश पासवान, अमित पासवान, महेश स्वर्णकार, विनोद यादव, ललन सिन्हा, अंशु कुमार, प्रिंस कुमार, आरव कुमार, सोनू गुप्ता, राहुल कुमार, मोहन साव आदि कई पुलिस जवान मुख्य रूप से शामिल थे।