गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित नमस्ते इंडिया मोबाइल व रिचार्ज दुकान में किया गया पथराव, नुकसान के बाद दुकानदार व मकान मालिक दोनों ने थाने में अलग अलग दिया आवेदन
गोमिया। गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित यशोदा कॉम्प्लेक्स में संचालित नमस्ते इंडिया नामक मोबाईल व रिचार्ज दुकान में बीती रात पथराव कर प्रचार सामग्री सहित दूसरे अन्य जरूरी सामानों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में दुकान संचालक शैलेश प्रसाद उर्फ छोटू ने गोमिया थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दुकान संचालक छोटू ने पुलिस को बताया कि बीती रात वे अन्य दिनों की तरह दुकान सुरक्षित तरीके से बंद का घर चले गए। शनिवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के सटर, प्रचार सामग्री व साज सज्जा के सभी क्षतिग्रस्त हैं और सामान बिखरे पड़े हैं तथा दुकान के सटर व ताले में ईंट पत्थरों के दाग हैं। उन्होंने अपने हीं भाई रमेश प्रसाद पर रंजिश के तहत कृत कार्रवाई को अंजाम देने का अंदेशा जताया है।
वहीं इस संबंध में यशोदा कॉम्प्लेक्स के मालिक आनंद कुमार ने भी आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान क्षतिग्रस्त करने का आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।