गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत तिसकोपी मुख्य सड़क से शनिवार को अवैध बालू का परिचालन करते एक बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर को गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने चतरोचट्टी थाने की पुलिस की मदद से जप्त किया है। इस बाबत सीओ श्री टोपनो ने बताया कि अवैध रेत उठाव मामले में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कुछ संदिग्ध जगहों में रेत का अवैध कारोबार चलने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर थाना प्रभारी नीरज कुमार के संयुक्त कार्रवाई में बालू ले जा रहे ट्रेक्टर के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस को देखते ही मौके से चालक फरार हो गया है। ट्रेक्टर को थाने के परिसर में लगा दिया गया है। जिसकी सूचना माइनिंग विभाग के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) को भी दिया गया। सीओ ने बताया कि एमएमडीआर एक्ट के तहत संबंधित थाना प्रभारी को ट्रेक्टर मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि शुक्रवार को महुआटांड़ थाना क्षेत्र से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को परिचालन करते जप्त किया गया था।