गोमिया: गोमिया पुराना सिनेमा हॉल स्थित मां शारदे एजुकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट कैंपस में शनिवार 04 जून को जॉब शिविर आयोजित की जाएगी। शिविर में कैंपस प्लेसमेंट को ले सात कंपनियों के आने की सूचना है।
ट्रस्ट के चेयरमेन गौतम शर्मा ने बताया कि “अवाक इंडिया” संस्था के तत्वाधान में होने वाले एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट को ले आने वाली सात कंपनियों में टीपीआई कोम्पोजिट्स, केस डेलीवरिंग ग्रोथ, नाश इंश्पयार्ड इंजीनियरिंग, बीएसए इनोवेटिंग टेक्नोलॉजी बिल्डिंग फ्यूचर, एएमटेइएक्स ड्रिवेन बाय एक्सीलेंस, विस्ट्रन व रोकमेन शामिल हैं। उक्त कंपनियां मां शारदे एजुकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट कैंपस में बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई के वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिस्ट टर्नर,पेंटर, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर आदि सभी ट्रेडों में छात्रों का प्लेसमेंट करेंगी। उन्होंने क्षेत्र के छात्र छात्राओं से समय से प्लेसमेंट शिविर में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट में अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।