गोमिया। गोमियां प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरो की रहनेवाली जैबुन खातून ने बेटी मरिमा खातून (22) के इलाज के लिए गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो व गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी सहित सरकार व दानकर्ताओं से सहयोग की अपील की है ताकि बेटी को जीवनदान मिल सके। मां जुबैन खातून बताती हैं कि पिछले एक साल से बेटी के दिल में छेद होने के कारण कई लोगों से कर्ज लेकर इलाज में लगा दिया, लेकिन अब और कर्ज की आस टूट चुकी है और मर्ज ने एक-एक पैसे को मोहताज बना दिया है। मरिमा की बीमारी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बताया कि उनकी माली हालत खराब हक्स चुकी है। बेटी इलाज में 9 से 10 लाख रुपए का भरी भरकम खर्च आ रहा है। ऐसे में बेटी की जिंदगी बचाने के लिए जमा राशि इलाज में खर्च हो चुकी है। आर्थिक हालात इतनी अच्छी नहीं है कि वे अपनी बेटी के इलाज के लिए इतना पैसा इकठ्ठा कर सके। ऐसे में वे चाहती हैं कि दानकर्ता उनकी बेटी के इलाज में मदद के लिए आगे आए। मां ने बेटी के इलाज के लिए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मदद की गुहार लगाई है।