गोमिया। बेरमो अनुमंडल महुआटांड़ थाना अंतर्गत कंडेर इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल पंप में बीती रात डीजल में मिलावट करने आरोप लगाकर उपभोक्ताओं ने जमकर बवाल काटा। जिसे लेकर सोमवार को भी गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा डीजल पंप जांच होने तक पेट्रोल पंप बंद रखने की मांग पर अड़े रहे जिसे सूचनोपरांत गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो व महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए उपभोक्ताओं को जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि एक उपभोक्ता महेश महतो तथा पंप से भी डीजल का सैम्पल कलेक्ट किया गया है जिसे इंडियन ऑयल के पदाधिकारियों द्वारा जांच किया जाएगा। फिलहाल सैम्पल को सील कर पुलिस के सुरक्षार्थ थाने भेजा गया है। सीओ ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है कहा कि जांच के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा। वहीं थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने भी जांच का पूरा भरोसा दिया है।