गोमिया। गोमिया प्रखंड के बड़की सीधाबारा पंचायत के रौला व अम्बाटांड़ में बीती रात झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और दो घरों को निशाना बनाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
शुक्रवार को जिला परिषद भाग संख्या एक के नव निर्वाचित जिप सदस्या विमला देवी के निज प्रतिनिधि नारायण महतो पीड़ितों से मिले। रौला की भुक्तभोगी ग्रामीण महिला कुंती देवी ने जिप प्रतिनिधि को बताया कि उनके पति भीखन महतो बाहर में मजदूरी करते हैं, बीती रात वे आने बच्चों के साथ अपने मकान में सोई थी तभी झुंड से बिछड़े एक हाथी ने उनके मकान के आगे के सीट को क्षतिग्रस्त कर दिया। सेड गिरने के आवाज हाथी के चिघ्घाड़ से डरे सहमे वे किसी प्रकार घर से निकलकर अपनी जान बचाई। इसी प्रकार रौला के डेगलाल महतो पत्नी अम्बिया देवी ने बताया कि अहले सुबह चार बजे एक जंगली हाथी उनके कचिया मकान को क्षतिग्रस्त कर आलू, महुआ सहित चावल को खा गया। बताया कि हो हल्ला करने के बाद ग्रामीण जमा हुए और सीमित संसाधन से जुटे ढोल-नगाड़े बजाकर उक्त हाथी को खदेड़ा। बताया कि उक्त गांव सदा से हाथियों के आतंक से प्रभावित रहा है बावजूद इसके वन विभाग द्वारा मांग करने के बाद भी हाथियों को भगाने के लिए किसी प्रकार की कोई स्थाई व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है।
वहीं रौला के अम्बिया देवी ससुर डेगलाल महतो ने आरोप लगाया कि बीते तीन माह पूर्व हाथियों के हमले में उनका मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया वन विभाग द्वारा सर्वे कर 15 दिन में मुआवजा भुगतान करने का आश्वासन भी दिया गया परंतु अब तक मुआवजा नहीं मिला। बताया कि अब स्थिति ऐसी हो गयी है कि दूसरे के घर मे रहकर जीवन गुजर बसर कर रहे है। इसी प्रकार रौला क़ी सनिया देवी, किसुन आगरिया, परवतिया देवी, ललिता देवी, पिंकी देवी, कारू अगरिया ने भी मुआवजा भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है।
वही जिप प्रतिनिधि नारायण महतो ने सभी भुक्तभोगियों को आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से वन विभाग के डीएफओ व रेंजर से बातकर जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही।
मौके पर शत्रुघ्न महतो, अनिल महतो, नारायण महतो आदि मौजूद थे।