गोमिया बैंक मोड़ एमआई स्टोर में लाखों की चोरी, छत चढ़कर वेंटिलेटर के रास्ते अंदर घुसे चोर, सीसीटीवी का DVR भी साथ ले गए
चोर सीसीटीवी में कैद होने से बचने दुकान में लगे कैमरा के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत गोमिया बैंक मोड़ स्थित एमआई स्टोर के छत पर चढ़कर वेंटिलेटर के रास्ते अंदर घुसकर अज्ञात चोर गिरोह द्वारा लाखों रुपए कीमत के महंगी मोबाइल चोरी कर फरार होने का मामला सामने आया है। चोर सीसीटीवी में कैद होने से बचने दुकान में लगे कैमरा के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। संचालक के आवेदन पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ इंडियन इलाहाबाद बैंक गोमिया शाखा के समीप स्थित एमआई स्टोर में बीती मध्य रात को एक चोर गिरोह ने दुकान के छत पर चढ़कर वेंटिलेटर के रास्ते अंदर प्रवेश किया फिर करीब 12 लाख रुपए कीमत की अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल और ऐसेसरीज की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
संचालक सूरज कुमार ने बताया कि बीती रात दुकान अन्य दिनों के तरह सुरक्षित तरीके से बंद कर वे अपने घर चले गए सुबह जब उनका स्टाफ प्रवीण कुमार दुकान पहुंचकर दुकान खोला तो अंदर की स्थिति देख उनके होश उड़ गए। स्टाफ द्वार फोन पर सूचना मिली कि दुकान में सारे समान बिखरे पड़े हैं। सूचनोपरांत जब वे दुकान पहुंचे तो स्थिति वाकई चौकाने वाली थी, ओप्पो, वीवो, रेडमी, रिअलमी जैसे नामी गिरामी कंपनियों के 16 स्मार्ट फोन, लाखों के एसेसिरिज क्रमशः बैटरी, पॉवर बैंक, ब्लूटूथ नेकबैंड, इयरफोन सहित 15 हजार नकदी को चोर अपने साथ ले गए हैं। जिसमें क्रमशः दो ढाई लाख के स्मार्टफोन व दस लाख के केवल एसेसरीज शामिल हैं। बताया कि चोरी की घटना से उन्हें लगभग 12 लाख की क्षति हुई है। वहीं संचालक सूरज द्वारा बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेकर एमआई स्टोर संचालित की बात कही जा रही है। आईईएल थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।
पुलिस गश्त पर भी खड़े हुए सवाल
चोरो ने शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद न हो इसके लिए पहले कैमरा का डीवीआर निकाल लिया। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बैंक मोड़ में लाखों के मोबाइल चोरी होने से पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सूचनोपरांत सदलबल पहुंचे आईईएल थाना के एसआई पिंकू सिंह ने बताया कि एमआई स्टोर से लाखों का मोबाइल चोरी हुआ है। घटना में देखे गए सीसीटीवी कैमरे में दो लोगों को संदिग्ध रूप से देखा जा रहा है। जल्द ही मामले को सुलझा लेने का दावा किया है।
वहीं यह भी माना जा रहा है कि क्षेत्र में हुए चोरी के पीछे किसी गिरोह का हाथ है। सीसीटीवी में अज्ञात चोर मोटरसाइकिल से घटनास्थल तक पहुंचे और दुकान से चोरी कर फरार हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। वहीं चोरी की इतनी बड़ी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।