गोमिया। गोमिया वन क्षेत्र के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुट्टे उप वन परिसर दनरा में वन भूमि पर हो रहे वनरोपण को लेकर वन विभाग के वनरक्षी रवि कुमार द्वारा स्थानीय तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। चतरोचट्टी थाना पुलिस को दिए आवेदन में वनरक्षी रवि ने बताया कि वनरोपण कार्य में दनरा गांव के छोटन मांझी, दिनु मांझी व भुनेश्वर सिंह सहित 10-12 हथियार बंद लोगों के द्वारा वनरोपण कार्य को बाधित किया गया। वनरक्षी रवि कुमार ने कहा है कि 11 मई को वनरोपण कार्य में लगे जेसीबी के चालक से सूचना मिली थी कि कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा हो रहे वनरोपन कार्य को रोका गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी गोमियां वन प्रक्षेत्र एवं प्रभारी वनपाल राजा अहमद को सूचित कर घटना स्थल पर पहुंचे जहां दनरा के छोटन मांझी, दिनु मांझी व भुनेश्वर सिंह लाठी डंडे एवं तीर धनुष से लेश होकर 10-12 की लोगों के साथ मिलकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया। जिससे उनके सिर व शरीर में गंभीर चोटें लगी। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस दौरान उक्त लोगों द्वारा गाली गलौच करते हुए जेसीबी को भी आग जे हवाले करने की धमकी देने लगे। बताया घायलावस्था में वे किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाए व विष्णुगढ़ के एक अस्पताल में अपना इलाज कराया। बताया कि अभियुक्तों के द्वारा सरकारी कार्य में घोर बाधा उत्पन्न की गयी तथा आन डयुटी सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया गया। वनरक्षी रवि ने उक्त अभियुक्तों को उग्र एवं अपराधिक प्रवृति का बताते हुए इससे पूर्व भी दो बार सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की बात पुलिस से कही है।
इस बाबत चतरोचट्टी थाना में विभिन्न सुसंगत धाराओं में कांड संख्या 9/22 दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की बात कही जा रही है।