गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत ओएनजीसी के खुदगड्डा प्लांट में अज्ञात चोरों द्वारा बेस कीमती उपकरणों की चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्लांट में कार्यरत गृह रक्षा वाहिनी के जवान अजित कपरदार ने गोमिया थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।
कपरदार ने गोमिया थाना की पुलिस को बताया कि 17 मई को वे अपने सहयोगी कौशल सिंह के साथ रात्रि पाली में डियूटी पर थे। उसी रात दो लोग चोरी के नियत से प्लाट के अंदर प्रवेश कर गए। बताया कि जब वे हो हल्ला करते हुए दोनों व्यक्ति को पकडने का प्रयास किया, तो दोनों शातिर बदमाश भागते हुए प्लांट के बाहर निकलकर फरार गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों जवानों ने चोरों का पीछा करते हुए बाहर निकले जहां प्लांट के बाहर में लावारिश हालात में बिना रजिस्ट्रेशन काले रंग का पल्सर मोटर साइकिल में लगभग 20 किलो लोहा लदा हुआ पाया। जिसके बाद उन्हें प्लांट के अंदर भी चोरी का अंदेशा हुआ और उपकरणों का मिलान शुरू किया। बताया कि उपकरणों के मिलान के क्रम में 8 पीस Anriuals Volve, 3 पीस Tubing hanger For wel सहित 3 पीस Gas Separater को गायब पाया। प्लांट के कार्यरत जवान अजित कपरदार ने उक्त अज्ञात चोरों के खिलाफ गोमिया थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि आवेदन के आधार पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है। घटनाक्रम में एक बिना रजिस्ट्रेशन बाइक व लदे लोहे को भी बरामद किया गया है वहीं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।