गोमिया के स्वांग में नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, लाखों रूपये की लागत से हुआ निर्माण फिर भी सड़कों पर बह रहा पानी, नाली निर्माण की उपयोगिता पर उठाए सवाल
गोमिया। गोमिया में नाली निर्माण में भ्रष्टाचार व सरकारी खजाने की लूट हुई है। विभाग से मिलीभगत कर ठेकेदारों ने जैसे तैसे नाली बना दी। नतीजा, जिस काम के लिए (पानी निकासी) नाली बनायी गयी है। उसका विपरीत असर परिवहन कर रहे यातायात व आमलोगों पर पड़ रहा है। लोगों ने नाली की उपयोगिता अपर ही सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।
जल निकासी के लिए 46 लाख 68 हजार 700 रुपये की नाली बनायी गयी है परंतु लाखों की नाली परिवन व आमलोगों के लिए आफत बन गयी है। सोमवार को बेमौसम हुई बारिश का पानी नाली से बहने के बजाये सड़कों से बहने लगा। गोमिया फुसरो मुख्य सड़क स्वांग दक्षिणी पंचायत सचिवालय के पास तो जलमग्न हो गयी। आरोप है कि नाली, सड़क से ऊंची बना दी गयी है। जिस कारण नाली की जगह सड़क पर पानी जमा हो गया। जिससे वाहनों का गुजरना और लोगों को घर से निकलना दूभर हो गया है। चार पहिया वाहन तेज गति से गुजर रहे हैं जिससे गाड़ी से सड़क का पानी लोगों पर छिड़क रहा है और लोग गंदा पानी से नहाने को विवश हैं। गलत तरीके से नाली बनाने के कारण नेशनल हाइवे की सड़कों पर जलजमाव भी हो गया है।
फिर स्थानीय युवकों ने सड़क की पानी को नाली काटकर नाली से जोड़ा तब जाकर सड़क का पानी कम हुआ परंतु नालियों में जमा पानी के निकास की व्यवस्था पर पुनः प्रश्नचिन्ह लग गया। युवकों ने कहा कि कहीं ईमानदारी से काम नहीं हो रहा है, भ्रष्टाचार हावी है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतनी पड़ रहा है।
बता दें कि क्षेत्र में कुछ महीने पूर्व ही लाखों रुपये की प्राकलन से नाली बनवायी गई है जिसका उद्घाटन प्राकलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य की शर्त पर गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने किया है। परंतु सोमवार को हुई हल्की बारिश ने ठेकेदार और बिचौलियों के काम की पोल खोल दी।
. .