गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत होसिर निवासी सुरेन्द्र चौबे ने होसिर के ही एक युवक पर अपने प्लेटिना बाइक की चोरी करने का आरोप लगाया है। इस बाबत सुरेन्द्र चौबे ने गोमिया थाना में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में चौबे ने पुलिस को बताया कि वे अहले सुबह बाइक अपने घर के दरवाजे के समीप खड़ी कर घर के अंदर साफ़ सफाई कर रहे थे तभी बाल्टी से पानी लाते समय उन्होंने अपने उक्त बाइक में अज्ञात युवक द्वारा बाइक में चाबी लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास करते देखा। उन्होंने आगे पुलिस को बताया कि जब उन्होंने उक्त युवक को टोका तो युवक उसे देखकर भागने लगा जिसे उन्होंने दौड़कर पकड़ लिया और हल्ला करने लगा। आगे उन्होंने बताया कि इसी दौरान युवक की मां मोर्निंग वाक करके लौट रही थी जो अपने बेटे को बचाने के लिए मुझसे मारपीट करने लगी जिससे वे घायल हो गये वहीं इसीबीच मौका पाकर उक्त युवक मौके से फरार हो गया। आवेदक चौबे ने युवक की पहचान होसिर निवासी राज प्रसाद के रूप में किया है खबर लिखे जाने तक मामले को लेकर फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।