गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत खम्हरा से इस बार कथारा ओपी थाना क्षेत्र के कथारा 04 नंबर कॉलोनी निवासी उमेश चौहान का बाइक हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो JH10AM 9982 चोरी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में भुक्तभोगी उमेश चौहान की पत्नी लखवा देवी ने आईईएल पुलिस को इत्तिला करते हुए बताया है कि वे खम्हरा एक शादी समारोह में आई हुई थी। बीती रात उसका पुत्र अमरजीत चौहान गांव के हीं अशोक साव के राशन दुकान के सामने बाइक खड़ी कर शादी समारोह में निकले बारात में डांस करने चला गया। 5 मिनट बाद जब वह मोटरसाइकिल लेने गया तो उक्त मोटरसाइकिल गायब थी। बताया कि उसी वक्त 5 मिनट के भीतर अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो चोरी कर ली गई। बताया कि घटना के बाद बाइक को घंटों अपने स्तर से खोजबीन भी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इस संबंध में भुक्तभोगी ने आईईएल थाने से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आईईएल थाना क्षेत्र से केवल वर्ष 2022 पांचवे (मई) माह में बाइक चोरी की पांचवीं घटना है। इस संबंध में भुक्तभोगी लखवा देवी ने रविवार को बताया कि एफआईआर का रिसीविंग भी अप्राप्त है।