गोमिया। झारखंड पंचायत आम चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग से पहले ही खेला शुरू हो गया है। कैंडिडेट वोटर्स को लुभाने के लिए जमकर पैसे लुटा रहे हैं। इस दौरान देर रात दो कैंडिडेट्स के बीच जमकर नोंक-झोंक भी हुई। इसका राज गोमिया के पलिहारी गुरुडीह क्षेत्र के लोगों ने ही खोला है। लटकुट्टा के लोगों ने बताया कि चुनाव के पूर्व संध्या से ही प्रत्याशी धनबल का प्रयोग करने जुटने लगे और रात होते ही चौकड़ी लगाकर डोर टू डोर में पैसा बांटा जाने लगा था। हर घर को पैसा बांटने के लिए एक-एक वोट की कीमत 100-500 रुपए तक लगाई जा रही थी। इसी बीच इसकी भनक दूसरे कैंडिडेट्स को भी लगी और वह भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर धनबल प्रयोग का विरोध करने लगा। बताया कि एक दबंग प्रत्याशी के द्वारा लिफाफे में पैसे भरकर वोट डायवर्ट किया जा रहा था। जिसके बाद आईईएल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को संदिग्ध क्षेत्र से तितर बितर कर दिया।
धनबल प्रयोग की बातों को दबी जुबां और ऑफ कैमरा कई युवाओं ने भी इस बात को स्वीकार किया कि इस इलाके में कल होने वाले चुनाव में शाम से ही धनबल का खेल चल रहा था। पैसे का लालच देकर वोट को खरीदने की कोशिश की जा रही थी।
बहरहाल पुलिस को सूचना दे दी गई जिसके बाद पुलिस पहुंची और पैसे बांटने वाले कैंडिडेट्स और उसके समर्थक चौकड़ी से उठकर दबे पांव सरकते चले गए। चुनाव के दौरान हो रही गतिविधियों पर सभी कैंडिडेट्स की नजर बनी हुई है। कौन नेता किस चुनाव चिन्ह के हैं। उनके घर में आकर क्या कह रहे हैं।