आईईएल मार्केट स्थित पायल जेनरल स्टोर के कंप्यूटर टेबल में रखी Redmi Note 7S स्मार्टफोन में लगी आग, कहा गनीमत रही पैकेट में रखते वक्त नहीं लगी आग, यूजर ने कहा- कैश बॉक्स बचा, कंपनी से करूंगा शिकायत
गोमिया। गोमिया के आईईएल स्थित रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के स्थित पायल जेनरल स्टोर में कंप्यूटर टेबल में रखे रेडमी नोट सेवन एस स्मार्टफोन में अचानक आग लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक जेनरल स्टोर संचालक सह मोबाइल यूजर साहिल कुमार साह ने बताया कि डेढ़ साल पहले उन्होंने Redmi Note 7S स्मार्टफोन खरीदा था। फोन कंप्यूटर टेबल पर रखा था और अचानक जलने की गंध आने लगी और जब उन्होंने देखा तो तेज धुएं और स्पार्किंग के साथ उनका फोन जल रहा था।
जब मोबाइल जलने लगी तो आनन फानन में टेबल में रखे कंप्यूटर और कैश बॉक्स को हटाया लेकिन इस दौरान टेबल क्लॉथ, मोबाइल कवर और कवर वे पीछे रखे जेनरल स्टोर का एक बिल भी जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि उक्त मोबाइल पॉकेट में रखे हुए आग नहीं लगी या ब्लास्ट जैसी घटना नहीं हुई नहीं तो कोई बड़ी क्षति से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस घटना के बाद से वे डरे सहमे हैं।
दुकान संचालक व स्मार्टफोन यूजर साहिल कुमार साह ने बताया कि वे रेडमी कंपनी के मोबाइल जलने की इस घटना से खुश नहीं हैं और उन्होंने कंपनी से शिकायत करने व कंज्यूमर कोर्ट जाने की बात कही है।
बता दें कि Redmi Note 7S स्मार्टफोन में लगी आग मामले में पत्रकार द्वारा मोबाइल कंपनी के पक्ष लेने का हर संभव प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं होने की स्थिति में पक्ष नहीं लिया जा सका है।