नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के आरोपित जेल में बंद चुट्टे के निवर्तमान पंसस राजू प्रसाद जेल से निकलते ही पहुंचे जनता के बीच, बोले- चुनाव लडूंगा और जीतूंगा भी, 17 मई का इंतजार करें
गोमिया। गोमिया प्रखंड के अति संवेदनशील चुट्टे पंचायत के निवर्तमान पंसस सह मुखिया प्रत्याशी राजू प्रसाद शुक्रवार को उच्च न्यायालय से मिली बेल के आधार पर जेल से रिहा हो गए। रिहा होने के तुरंत बाद राजू प्रसाद चुट्टे स्थित अपने पैतृक गांव चयाटांड़ पहुंचे, परिजनों से मुलाकात की और सीधे चुट्टे के आम ग्रामीण जनता के बीच पहुंच गए। जहां पर पहले से ही काफी संख्या में उनके समर्थकों का तांता लग हुआ था। राजू प्रसाद के समर्थक राजू की रिहाई से बेहद खुश नजर आए। समर्थकों ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से राजू प्रसाद का स्वागत किया। गौरतलब है कि नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में 19 जनवरी से तेनुघाट की जेल में बंद निवर्तमान पंसस राजू की रिहाई को लेकर पंचायत चुनाव नामांकन के समय से ही कयास लगाए जा रहे थे। अंततः शुक्रवार को सफलता मिली।
जेल से छूटने के बाद राजू प्रसाद ने नक्सली गतिविधि में शामिल होना मौजूदा हालात को कुसूरवार बताया। ज्यादा कुछ नहीं कहते हुए उन्होंने बताया कि वे जिस क्षेत्र से आते हैं जिस हालात में वहां के लोग जीते हैं उन्हें पुलिस नक्सली और नक्सली पुलिस का आदमी कहकर परेशान करते हैं। यहां आगे कुआं पीछे खाई वाली स्थिति है।
जेल से रिहा होते ही राजू प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेल हो जाने और जेल से बाहर आ जाने के बाद पंचायत के सभी प्रत्याशी परेशान हैं। उन्होंने जेल में बिताए दिनों को लेकर कहा कि वे जब जेल मे थे उस समय भी क्षेत्र की जनता का समर्थन मिल रहा था। उन्होंने कहा कि अब जब मैं जब जेल से बाहर हूं तो मैं चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार वे हीं पंचायत के मुखिया बनेंगे। बस 17 मई का इंतजार कीजिए।
वहीं उनके प्रस्तावक मो. अजरुद्दीन ने बताया कि राजू के रिहा हो जाने से क्षेत्र में प्रचार प्रसार में और भी सहूलियत होगी, और समर्थक पूरे जोश खरोश से डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राजू प्रसाद पंचायत चुनाव में जीत हासिल करेंगे।
बता दें कि जेल में रहने के दौरान हीं उनके प्रस्तावक मो. अजरुद्दीन ने जेल मेनुअल के अनुसार उनका नामांकन पत्र दाखिल कर राजू के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी।