गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित शब्दिटांड़ के पास अनियंत्रित ट्रक एक निजी कोचिंग सेंटर और घर मे घुसते-घुसते बचा। दीवार के कारण ट्रक रुक गया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कोचिंग संचालक सह मकान मालिक सागर कुमार रवि ने बताया कि तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रक संख्या JH09Q 2762 ललपनिया की ओर से आ रहा था और सड़क से उतरकर मेरे कोचिंग सेंटर व निर्माणाधीन मकान मे घुसते घुसते बचा। दीवार के कारण ट्रक रुक गया जिससे दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान घर के सदस्य भी अंदर ही मौजूद थे।
घटना में घर की अगली मुख्य दीवार बुरी तरह ढह गई। इस दौरान दीवार के मलबे में ट्रक भी वहीं फंस गया था बताया कि स्टार्ट ट्रक को उन्होंने खुद गाड़ी में चढ़कर बंद किया। बताया कि घटना के वक्त ट्रक चालक नशे में धुत था। जिसे किसी तरह बाहर निकाला गया हालांकि घटना में चालक को भी ज्यादा चोट नही लगी है। गोमिया थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
नशे के हालत में ही ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम संतोष कुमार विश्वकर्मा बताया। बताया कि ट्रक गिद्दी से वापस खासमहल जा रहा था, तभी दुर्घटना का शिकार हो गया।
कोचिंग संचालक सागर ने बताया कि संस्थान में सुबह-शाम मिलाकर चार बैच में लगभग 40 बच्चे पढ़ने आते हैं। दोपहर होने के कारण कोचिंग बंद था वहीं परिवार के सभी सदस्य उस समय अंदर घर में थे। यही कारण है कि किसी सदस्य या छात्र को इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। बताया क्यों न होना है वह मैं थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।