गोमिया। गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत अंतर्गत तुइयो गांव में बीती मध्य रात्रि आधा दर्जन हाथियों का झुंड चिघ्घाड़ते हुए प्रवेश कर गया और ग्रामीण किसानों के खेत व बाड़ी में जमकर उत्पात मचाया। भुक्तभोगी जगदीश महतो एवं उनकी पत्नी मालो देवी ने बताया कि बीती रात पड़ोस में हीं एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। साउंड सिस्टम के आगे हाथियों की चिग्घाड़ कोई नहीं सुन सका। बताया कि हाथियों ने उनके मकान की खिड़की को निशाना बनाया और उसे तोड़कर अंदर रखे लगभग डेढ़ क्विंटल गेंहूं को चट कर दिया। वहीं ग्रामीण किसान चंद्र भूषण महतो एवं पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि उनके घेरे हुए बाड़ी की बाउंड्री को तीन जगह से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया तो वहीं प्याज, कंदा, मकई, ईख आदि फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। इसीप्रकार गणेश महतो और मनोज कुमार महतो के भी घेराबंदी वाले खेत के दीवार को तोड़कर खीरा, झिंगी, भिंडी आदि का फसल रौंद दिया है।
वन विभाग के कर्मचारी सूचनोपरांत घटना स्थल पर पहुंचकर क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है तो वहीं सभी भुक्तभोगी ग्रामीण किसानों खास तौर से गांव के जगदीश महतो उर्फ टाइगर ने विभाग पर हाथियों को भागने और आमजन के नुकसान प्रति उदासीन रवैया अपनाने व अनदेखी करने का आरोप भी लगाया है। बताया कि विभाग से कई बार हाथी भागने वाले उपकरण सहित टॉर्च लाइट आदि की मांग की गई है परंतु बीते कई सालों से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। बताया कि इससे छः माह पूर्व भी हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर दीवार, मकान व फसलों को क्षति पहुंचाई थी। विभाग द्वारा मुआवजा भुगतान के जगह मात्र खानापूर्ति की गई।