आरपीएफ की कार्रवाई के विरुद्ध मोटर लेबर यूनियन (इंटक) ने की बैठक, एफआईआर कर जेल भेजने, टेंपो जप्त करने की धमकी देने, प्रति ऑटो चालक से 100-100 रुपए वसूलने के लगाया आरोप, सांकेतिक प्रदर्शन कर कहा- बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के माध्यम से डीआरएम धनबाद से करेंगे कार्रवाई की मांग
गोमिया (बेरमो)। गोमिया क्षेत्र मोटर लेबर यूनियन इंटक की एक अहम बैठक गोमिया के स्वांग स्थित नेहरू उच्च विद्यालय के फुटबॉल मैदान में हुई। रविवार को मोटर लेबर यूनियन गोमिया के अध्यक्ष किरण जयसवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दर्जनों ऑटो चालकों में फुटबॉल मैदान में अपनी ऑटो खड़ी कर गोमिया रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ जवानों के कार्रवाई के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया।
मुख्य रूप से उपस्थित मोटर लेबर यूनियन कथारा के सचिव चंदन सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गोमिया रेलवे स्टेशन में ऑटो पार्किंग व यात्रियों की सुविधाओं का घोर अभाव है परंतु ऑटो चालकों को गोमिया रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ सुरक्षा बलों द्वारा अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरपीएफ के जवान ऑटो चालकों को निरंतर केस करने, जेल भेजने और ऑटो जप्त करने की धमकी देकर उनसे रोज प्रति ऑटो चालकों से सौ-सौ रुपए वसूली कर अंग्रेजी से लिखे किसी कागज में हस्ताक्षर कर लिया जाता है। बताया कि प्रतिदिन के इस कार्रवाई से ऑटो चालकों को घर गृहस्थी चलाने में नित्य नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विरोध करने पर स्टेशन परिसर में थूकने, पेशाब करने के आरोप में जेल भेजने, मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर करने की धमकी दिया जाता है।
वहीं मोटर लेबर यूनियन इंटक के गोमिया क्षेत्र अध्यक्ष किरण जयसवाल ने कहा कि हम ऑटो चालक दशकों में स्टेशन के बाहर ही ऑटो लगाकर अपनी जीविका चलाते आ रहे हैं, परंतु इधर कुछ दिनों से आरपीएफ जवानों द्वारा अनावश्यक परेशान किया जा रहा है और 100-100 रुपए लिए जा रहे हैं। बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि बेरमो विधायक के माध्यम से इस समस्या को डीआरएम धनबाद रेल मंडल से अवगत कराया जाएगा। वहीं कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में लेबर मोटर यूनियन इंटक के सभी ऑटो चालक सपरिवार गोमिया रेलवे स्टेशन में सामुहिक धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
मौके पर खिरोधर यादव, राजू प्रसाद, पंचम कुमार, कृष्णा कुमार, शाहनवाज अंसारी, सुनील कुमार सिन्हा, संतोष कुमार पासवान, अमित कुमार पासवान, श्री पासवान, सुरेश रविदास, आनंद ठाकुर, सुरेश चौहान, संजय प्रजापति, प्रकाश कुमार, रोहित कुमार, दिवाकर कुमार, दिवाकर कुमार, प्रेमदीप प्रसाद, मनोज सिंह आदि मौजूद थे।