दर्जनों मामले में फरार चल रहे न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) का सब जोनल कमांडर रमेश करमाली उर्फ रामेश्वर कुमार उर्फ रामाकांत जी अपने साथी के साथ हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
गोमिया। बोकारो जिला पुलिस को अपराध के क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बोकारो थर्मल, गोमिया व कथारा ओपी पुलिस पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज दर्जनों मामले में फरार चल रहे न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) के सब जोनल कमांडर सहित एक सदस्य को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि गोपनीय सूचना मिली थी कि न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) का सब जोनल कमांडर रमेश करमाली उर्फ रामेश्वर कुमार उर्फ रामाकांत जी एवं महेंद्र ठाकुर साड़म मड़ई टोला में ही हथियारों के साथ अपने रिश्तेदार के यहाँ छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बोकारो थर्मल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गोमिया थाना प्रभारी गोमिया आशीष खाखा, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सहित अन्य जवानों का एक छापामारी टीम का गठन किया गया तत्पश्चात गठित टीम गोमिया थानांतर्गत मड़ई टोला स्थित महेन्द्र ठाकुर के घर की घेराबंदी कर तलाशी शुरू किया। इसी क्रम में पुलिस बल का आहट पाकर महेंद्र ठाकुर घर से अपने बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के एक मोटरसाईकिल को स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे छापेमारी टीम ने मौके से पकड़ लिया गया। महेंद्र ठाकुर की तलाशी के क्रम में कमर में रखा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा, पकेट से दो कीपैड मोबाईल भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि महेंद्र ठाकुर से पूछताछ में बताया कि एनएसपीएम का सब जोनल कुमांडर रमेश करमाली भी गोमिया में ही अपने रिश्तेदार के यहाँ छिपा हुआ है। गिरफ्तार महेंद्र ठाकुर की निशानदेही के आधार पर पुलिस टीम गोमिया स्थित चौधरी टोला पहुंची तथा संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी की पुलिस की भनक लगते ही न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) का सब जोनल कमांडर रमेश करमाली उर्फ रामेश्वर कुमार उर्फ रामाकांत जी भी मौके से भागने की फिराक में ही था कि पुलिस ने इसे भी मौके से दबोच लिया। तलाशी के क्रम में कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, मैग्जीन में चार जिंदा कारतूस, सहित विभिन्न नंबरों के सिम कार्ड लगे चार कीपैड मोबाइल जप्त किया गया है।
पुलिस का कहना है कि न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) का सब जोनल कमांडर रमेश करमाली उर्फ रामेश्वर कुमार उर्फ रामाकांत जी मूल रूप से चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलुंग का रहने वाला है उसके खिलाफ विष्णुगढ़, बोकारो थर्मल सहित राज्य भर के विभिन्न थानों में दर्जनों से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अपराधी बोकारो थर्मल कांड संख्या 117/21 के मुख्य दोषी थे। जिसे शुक्रवार को मेडिकल उपरांत सभी जप्त संपत्तियों के सूची बनाते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में गोमिया थाना में 25 (1-B)(a)/26/35 भादवि आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि बीते 8 मार्च को भी न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा गिरोह के 4 सदस्यों को अनुमंडल पुलिस ने चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जरकुंडा गांव से पुलिसिया घेराबंदी के बाद पकड़कर जेल भेजा था, जिसमें गिरोह के कुख्यात अपराधी रमेश करमाली पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। बता दें जारंगडीह रेलवे साइडिंग मामले को लेकर बोकारो थर्मल थाना में दर्ज कांड संख्या 117/21 पर पूर्व में भी ग्यारह अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।