गोमिया। आसन्न झारखंड राज्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण को देखते हुए रविवार को गोमिया प्रखंड के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों आईईएल थाना चेकनाका, जागेश्वर बिहार में स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान आईईएल चेक नाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी संजय पांडेय व आईईएल थाना की पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों की तलाशी ली इस दौरान वाहनों के कागज़ातों की भी जांच की गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्टैटिस्टिक सर्विलांस टीम गठित करते हुए वाहनों की जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसी के बाद से पूरे जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा दो पहिया, तीन पहिया, चारपहिया, भारी मालवाहक वाहनों की जांच की जा रही है। मौके पर आईईएल थाना के हवलदार बीएन यादव सहित अन्य मौजूद थे।