गोमिया प्रखंड के खम्हरा पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे स्वतंत्रता सेनानी होपन मांझी के वंशज सोनाराम बेसरा, "कहा- जनता मौका देगी तो प्रखंड के अग्रणी पंचायत में शामिल होगा खम्हरा"
गोमिया। पंचायत चुनाव के मद्देनजर गोमिया प्रखंड अंतर्गत सभी 36 पंचायत के विभिन्न पद को लेकर नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है। नामांकन के अंतिम दिन तक 264 नामांकन पत्रों के 255 उम्मीदवारों ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जानकारी है कि 9 उम्मीदवारों ने डबल सेट में नामांकन दाखिल किया है।
वहीं गोमिया प्रखंड अंतर्गत खम्हरा पंचायत से करमाटांड़ निवासी स्वतंत्रता सेनानी होपन मांझी के वंशज सह समाजसेवी सोनाराम बेसरा ने भी अंतिम दिन शनिवार को अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मुखिया पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर जीत का दावा किया।
समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी सोनाराम बेसरा ने बताया कि उनके पूर्वज बिना किसी पद (पोस्ट) के क्षेत्र में अपना सामाजिक योगदान देते रहे, क्षेत्र के विकास में उनके पूर्वजों का भी अहम योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। बताया कि खम्हरा पंचायत आज भी विकास से कोसों दूर है। यहां के ग्रामीण सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आवास योजनाओं, पीसीसी पथों सहित राशनकार्ड जैसी मूलभूत जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं।
कहा कि पंचायत का प्रतिनिधित्व करने वाले अगर ईमानदारी से अपना काम करते तो आज खम्हरा पंचायत बोकारो जिले का अग्रणी पंचायत की श्रेणी में सुमार होता। उन्होंने कहा कि मैं पंचायत के जनता के आदेश और समर्थन पर अपना नामांकन पत्र मुखिया पद के लिए दाखिल किया हूं। जनता के सहयोग एवं उनके आशीर्वाद से यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं अधिकृत तौर पर पंचायत का नया इतिहास लिखने का काम करूंगा। उन्होंने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्य रूप से गुनाराम बेसरा, मनोज कुमार बेसरा, पप्पू सोरेन, राजा अंसारी आदि उपस्थित थे।