तेनुघाट जेल से मुखिया चुनाव लड़ेंगे निवर्तमान पंसस सह 17सीएलए के आरोपी राजू प्रसाद, प्रस्तावक ने कराया नामांकन, तीन महीना पहले नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने का है आरोप
गोमिया। झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में हो रहे नामांकन के लिए 17सीएलए मामले में तेनुघाट जेल में बंद एक मुखिया प्रत्याशी का प्रस्तावक प्रखंड कार्यालय पहुंचा और मुखिया प्रत्याशी का नामांकन कराया। मामला गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत का है। यहां मतदान प्रथम चरण में होने वाला है।
जेल से हस्ताक्षर करा नामांकन करने पहुंचा मुखिया प्रत्याशी का प्रस्तावक
गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार की दोपहर बाद मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुट्टे पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य राजू प्रसाद के प्रस्तावक मो. अजरुद्दीन पहुंचे और उसका नामांकन पर्चा दाखिल किया। निवर्तमान पंसस राजू प्रसाद को सीआरपीएफ और चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने बीते 18 जनवरी को चुट्टे पंचायत के ख़िराबेड़ा गांव से ही बाइक पर नक्सली पर्ची व पोस्टर्स, सहित एक प्रतिबंधित सामग्री भरा मेमोरी कार्ड के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पंसस पर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में वह 19 जनवरी से ही जेल में बंद है।
प्रस्तावक अजरुद्दीन ने बताया कि जेल मेनुअल का सशर्त पालन करते हुए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
बता दें कि गोमिया प्रखंड में प्रथम चरण में 14 मई को मतदान होना है। इसको लेकर निर्वाचन तैयारियां पूरी की जा रही है। आज नामांकन के पांचवे दिन भी सेंटर पर प्रत्याशियों की भीड़ देखी गई।