गोमिया। झारखंड पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण को लेकर गोमिया प्रखंड के सभी 36 पंचायतों विभिन्न पद को लेकर नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुका है। इस दौरान शुक्रवार को गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट पहुंचे। नरेश अपने साथ दर्जनों समर्थक को लेकर अनुमंडल मुख्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात नरेश ने बैंक मोड़ स्थित भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जीत की कामना की।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका ध्येय है कि वे पांच साल तक बतौर पंचायत सदस्य के पद पर काबिज रहकर के आमजन के सेवा करे। उन्होंने कहा कि झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसे चुट्टे की जनता जो हाथियों के तांडव से त्रस्त रहती है, कच्चे आवास को नुकसान पहुंचता है, विभागों द्वारा मुआवजा के नाम पर खानापूर्ति की जाती है भुक्तभोगी ग्रामीणों के आवाज को बल देना है। इसीप्रकार सभी तरह के पेंशन, प्राथमिकता के आधार पर आवास, पुल, पुलिया, सड़क, चबूतरा आदि का निर्माण कराकर विकास कार्यों को धरातल पर उतरना ही उनका लक्ष्य है। इतना हीं नहीं पंचायत को मिलने वाले फंड से चुट्टे अंतर्गत विभिन्न गाँव में विकास कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचा था जिसे समाप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया है और आगे भी निभाते रहेंगे। उन्होंने छोटे पंचायत की जनता से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।