गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी पंचायत की मुखिया कौलेश्वरी देवी के पति महादेव महतो गुरुवार को दर्जनों समर्थकों के साथ गोमिया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मुखिया प्रत्याशी के प्रबल दावेदार के रूप में नामांकन दर्ज कराया।
इस दौरान नामांकन के बाद बाहर निकले प्रत्याशी महादेव महतो ने कहा कि उनकी पत्नी के बाद वे अपने पंचायत से जनकल्याण का बीड़ा उठाएंगे और लंबित विकास कार्यों को एक बार फिर गति देंगे। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में पुनः जात-पात, प्रलोभन और भ्रष्टाचार को दरकिनार कर विकास को चुनने की अपील की। कहा कि सरकार के विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं को निर्बाध जनता तक पहुंचना ही उनका ध्येय अथवा लक्ष्य होगा। वहीं भावी मुखिया प्रत्याशी ने अपनी पत्नी द्वारा अब तक किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को गिनाया। कहा कि समाजसेवा ही उनके परिवार का मुख्य संदेश रहा है।