गोमिया। झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड रांची के निर्देशन गुरुवार को अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर विद्युत विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में तेनुघाट ओपी क्षेत्र के साड़म के बुटबरिया में छापेमारी की गई।
इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र मिंज ने बताया है कि हुरलुंग पकियाटांड़ के सुबोध कुमार व बिरधारी चंद्र कमार, साड़म के बुटबरिया निवासी अशोक उपाध्याय, शत्रुघ्न कुमार, प्रदीप राम, महेंद्र राम व दिलीप राम पूर्व मे बकाए पर लाईन काटे जाने के बावजूद मुख्य एलटी लाईन में टोका फँसाकर बिजली चोरी कर कहे थे।
कनीय विद्युत अभियंता गोमिया नरेंद्र मिंज ने इस बाबत तेनुघाट ओपी में मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि विद्युत चोरी मामले में झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सभी आरोपियों पर संशोधित विद्युत अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की जाए। छापेमारी में कॉपर के पीवीसी वायर जप्त किया गया है। छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता गोमिया कथारा गिरिधारी सिंह मुंडा, सुरेंद्र भैया, रंजीत बास्के आदि शामिल थे।