गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोलाडीह मंगरुबांध के पास गुरुवार की देर शाम हुए मोटरसाइकिल और अज्ञात वाहन की टक्कर में गोमिया थाना में तैनात चौकीदार भीम तुरी की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है।
घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई राजू कुमार तुरी ने बताया कि भीम ड्यूटी करने के बाद मोटरसाइकिल से (कुछ कानूनी नोटिस बांटने वाला) लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी क्रम में होसिर जमकडीह (भोलाडीह) मंगरुबांध के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे भीम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में भतीजा सुनील तुरी उसे ऑटो से लाकर गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक के जेब से नोटिस भी मिले हैं। टक्कर मारने के बाद उक्त वाहन फरार हो गया। गोमिया थाना की पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। वहीं अस्पताल परिसर पर मृतक की पत्नी सीता देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटनोपरांत गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकर कर सरकारी स्तर से मिलने वाले सभी लाभ नियोजन सहित दिलाने का आश्वासन देकर मृतक के प्रति संवेदना प्रकट किया।