गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल ई टाइप क्वार्टर नंबर 30/1 से इस बार थाना क्षेत्र के ही कसवागढ़ निवासी माइकल टुडू का बाइक हीरो हौंडा सीडी डीलक्स JH10AE 4186 चोरी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में भुक्तभोगी माइकल ने आईईएल पुलिस को इत्तिला करते हुए बताया है कि बीती रात सात बजे वे आईईएल ई टाइप अपने चाचा के यहां किसी काम से गए हुए थे वे देर रात काम निपटाकर जब वे रात साढ़े नौ बजे बाहर निकले बाइक गायब थी। बताया कि उसी वक्त अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक हीरो हौंडा सीडी डीलक्स चोरी कर ली गई। बताया कि घटना के बाद बाइक को घंटों अपने स्तर से खोजबीन भी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इस संबंध में भुक्तभोगी ने आईईएल थाने से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आईईएल थाना क्षेत्र से वर्ष 2022 चौथे (अप्रैल) माह में बाइक चोरी की चौथी घटना है।