गोमिया। पंचायत चुनाव के मद्देनजर गोमिया प्रखंड अंतर्गत सभी 36 पंचायत के विभिन्न पद को लेकर नामांकन आरंभ है। गुरुवार को भी कई उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं गोमिया प्रखंड अंतर्गत ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत से राजद नेत्री मधुबाला पांडेय ने भी गुरुवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय में आगामी 21 अप्रैल दिन गुरुवार को ससबेड़ा पश्चिमी मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर जीत का दावा किया।
महिला नेत्री मधुबाला पांडेय ने बताया कि ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत का प्रतिनिधित्व जिन्होंने भी किया है वो खुद का उन्नति पंचायत के विकास से ज्यादा किया है। जिस कारण ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत आज भी विकास से कोसों दूर है। पंचायत के मुखिया ईमानदारी से काम करते तो आज ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत बोकारो जिले का मॉडल पंचायत की श्रेणी में शामिल होता। उन्होंने कहा कि मैं ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत के जनता के आदेश और समर्थन पर अपना नामांकन पत्र मुखिया पद के लिए दाखिल किया है। जनता के सहयोग एवं उनके आशीर्वाद से ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत का नया इतिहास लिखा जाएगा। उन्होंने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगी।