गोमिया। गोमिया प्रखंड क्षेत्र के लोधी पंचायत अंतर्गत पेजुआ गांव में बीती देर रात एक पुआल रखे मचान में एकाएक आग लग गई। जिससे हजारों के पुआल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि घर के समीप रामेश्वर महतो मवेशियों के लिए मचान बनाकर पुआल रखा था। बीती रात अचानक आग लग गई जिससे आग की लपटें बढ़ते-बढ़ते मचान सहित पुआल में आग लग गई और पूरा पुआल देखते ही देखते जलकर राख हो गया।
भुक्तभोगी रामेश्वर महतो ने बताया कि आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। परंतु देर रात व पानी के सीमित संसाधन होने के कारण आग की लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। जिससे हजारों रुपये का पुआल जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी किसान ने बताया कि आग लगने से हमारे मवेशियों का साल भर का चारा जलकर राख हो गया और हजारों का नुकसान हो गया। इधर मचान मालिक रामेश्वर महतो ने गोमिया अंचल अधिकारी को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन मद से क्षतिपूर्ति मुआवजा की मांग किया। ताकि मवेशियों के लिए चारे के इंतजाम हो सके।