गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजबेड़ा जंगल मार्ग में गुप्त सूचना के आधार पर महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी द्वारा अवैध कोयला उत्खनन कर तस्करी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। बीती रात चलाए गए इस अभियान में एक आरोपित सहित एक अवैध कोयला लदा एक ट्रक TATA TURBO 909EX रजि. नं. JH01BA-9809 पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि लगभग पांच टन अवैध कोयला लदा उक्त ट्रक सिमराबेड़ा-चितरपुर की ओंर जा रहा है। सूचनोपरांत उच्चाधिकारियों के निर्देशन छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को सोमवार अहले सुबह बरामद कर जब्त कर लिया है। बताया कि करवाई करने पहुंची पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक समेत अन्य ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने का भी प्रयास किया लेकिन जवानों ने दौड़ाकर जुगेश मुंडा नामक एक शख्स को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर थाने ले गई जिसे सोमवार को तेनुघाट जेल भेज दिया गया है। बताया कि आरोपित जुगेश रामगढ़ जिले के मांडू क्षेत्र का रहने वाला है।
थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर करवाई हुई है। अवैध कोयले के विरूद्ध पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। मामले में ट्रक के साथ गिरफ्तार आरोपित सहित ट्रक मालिक के विरुद्ध कोयला खान व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही साथ दो मोबाइल क्रमशः एक स्मार्ट और एक कीपैड फोन भी जप्त किया गया है।
बताया कि छापेमारी टीम में मुख्य रूप से सअनि अर्जुन महतो, हवलदार मो. मुख्तार अंसारी सहित अन्य जवानों का अहम योगदान रहा।