गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के बाहर पुराने मुकदमे में खड़े दो ट्रक में सोमवार अहले सुबह अचानक आग लग जाने की सूचना पर गोमिया थाना सकते में आ गई। सूचनोपरांत पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमिया थाना के बाहर खड़े दो ट्रक में रविवार रात अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची गोमिया थाना पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने की कोई ठोस वजह का पता नहीं चल सका है।
वहीं थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि वर्ष 2011 के पुराने मुकदमे में कोयला लदी दोनों ट्रक वर्षों से ही थाने के बाहर खड़ी थी। बीती रात बगल में विवाह समारोह में एक बारात गुजरी है जिसमें पटाखेबाजी हो रही थी संभवतः उसी पटाखे की चिंगारी से आग भड़की और दोनों ट्रक अपने जड़ में ले लिया।
बताया कि सुबह पौने चार बजे सूचना मिली कि ट्रक में आग लग गई है। सूचनोपरांत जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखे की आग इतनी भयावह थी कि दोनों ट्रक में आग की लपटें उठ रही थी। एक ट्रक लपटें उफान पर थी जिससे दूसरा ट्रक भी उसके चपेट में आ गया। एक ट्रक संख्या JH09S 9448 में लदी कोयले में आग लगने से वह बुरी तरह जल गया, वहीं एक अन्य ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था समय रहते दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया जिससे उसमें अधिक क्षति नहीं हुई। बताया कि सूचनोपरांत पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। समय रहते आग बुझने से बड़ा हादसा होने से टल गया।