गोमिया। काफी समय से चल रहे प्रेम-प्रसंग के चलते एक प्रेमी जोड़ा रविवार को बालिग होने के प्रमाण पत्र लेकर थाने पहुंचा और शादी कर लेने व एक साथ रहने की बात कही। पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर उन्हें दोनों को परेशान न करने की हिदायत देकर युगल को उनकी इच्छानुसार भेज दिया।
गोमिया थाना क्षेत्र के गंझूडीह गैरमजरूआ निवासी एक 31 वर्षीय युवक अजित कुमार का काफी समय से वहीं की एक युवती प्रियंका कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार को उक्त युवक व युवती अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र लेकर बिना परिजनों को बताए घर से निकल गई विवाह कर प्रेमी युगल सीधे स्वरक्षा की गुहार लगाते हुए गोमिया थाने जा पहुंची और गोमिया पुलिस से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद युवक-युवती ने एक-दूसरे संग पिपराडीह स्थित पंच मंदिर में शादी कर लेने और जिंदगी भर एक साथ ही रहने की बात कही। वहीं युवक व युवती ने अपने परिजनों द्वारा खुद को क्षति पहुंचाने की शंका जाहिर किया है, जिस पर पुलिस ने उनके परिजनों को भी थाने बुलवा लिया। देर शाम तक दोनों पक्षों में सहमति के बाद उनके परिजनों को प्रेमी युगल को परेशान न करने की हिदायत देते हुए प्रेमी जोड़े को उनकी मर्जी से भेज देने की तैयारी की जा रही थी। खबर लिखे जाने तक प्रेमी युगल गोमिया थाने में ही मौजूद थे।