गोमिया। गोमिया गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित सब्जी मार्केट में रविवार की देर शाम सब्जी बेच रहे महेश कुमार नामक एक सब्जी विक्रेता ने एक सुमित पसारी नामक एक युवक को अपनी खड़ी टेम्पो में रखे दो हजार नकदी को चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
काफी हो हंगामा के बाद सब्जी विक्रेताओं क्रमशः सुनील यादव, कृष्णा कुमार साव, मंटू यादव ने युवक को गोमिया थाना की पुलिस को सौप दिया। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पूर्व में भी कई बार हमलोगों के पैसे की चोरी हुई है, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद चोर पकड़ में नहीं आ रहा था। आज टेम्पो खड़ा कर सब्जी बेच रहा था, तभी सुमित पसारी नामक युवक टेम्पो का शीशा खोलकर पैसे चुरा रहा था जो रंगे हाथों पकड़ में आ गया।
गोमिया एसआई यमुना गुप्ता ने बताया कि अभी आवेदन अप्राप्त है आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।