गोमिया मे सकल जैन समाज ने मनाई भगवान महावीर जयंती, लहराई धर्म ध्वजा, साड़म बाजार में अहिंसात्मक दृष्टिकोण से हुई पदयात्रा में गूंजे "जिओ और जीने दो" के नारे
गोमिया। सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को गोमिया के साड़म में उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जैन समाज के लगभग 5 मंदिर समितियों क्रमशः साड़म, गोमिया, पेटरवार, ललपनिया व जैनामोड़ के द्वारा भगवान महावीर की जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर परम पूज्य जिनश्रुत मनीषी श्रमण श्री विशल्य सागर जी मुनिराज व श्री विनिशोध सागर जैन मुनि का साडम में आगमन हुआ है। जिनके सानिध्य में आयोजित श्री 1008 अहर्त्त महिमा महामंडल विधान सह तीन दिवसीय विश्वशांति महायज्ञ में बीफ संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल होकर महाअर्चना किया। बोकारो जिला सहित झारखंड के कई जिलों के धर्मावलंबी महायज्ञ में शामिल होने साडम पहुंचे और जैनमुनि के सानिध्य में महा अर्चना किया। आज आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुवात अलग-अलग मंदिरों से दर्जनों की संख्या में जैन समाज द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गई। जिसके बाद जैन समाज श्रद्धालुओं द्वारा श्री दिगंबर जैन मंदिर साड़म में मस्तकाभिषेक व अष्ट द्रव्यों से पूजा-अर्चना की गई। संध्या में विशाल शोभा पदयात्रा और क्षेत्र के आध्यात्मिक प्रवचन व भजन संध्या का आयोजन भी हुआ।
अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर साड़म बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर साड़म से भव्य जुलूस व शोभा पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। पूरा क्षेत्र जिओ और जीने दो के नारों और जैन समाज के जयकारों की गूंजती रही। जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पदयात्रा साड़म बाजार से संतोषी मंदिर होकर पुनः जैन मंदिर पहुंची इस दौरान परम पूज्य श्री विशल्य सागर जी मुनिराज व श्री विनिशोध सागर जैन मुनि का जगह-जगह पांव पखारकर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। विशाल शोभायात्रा में समाज का हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए।पुरूषों ने श्वेत वस्त्र व महिलाओं ने लाल परिधान पहनकर भाग लिया। जुलूस में बैंड और ढोल नगाड़े व गाजे बाजे की स्वर लहरियों के बीच युवा धार्मिक माहौल में मग्न थे। इसके बाद साड़म में हीं वात्सल्य भोज का आयोजन हुआ।
इस पूरे कार्यक्रम में जैन मुनिराज द्वय के कार्यक्रम में विधी व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा सदलबल मौजूद रहे।
मौके पर महावीर जैन, संजय जैन, विनोद कुमार जैन, विकास कुमार जैन, मनोज जैन, शैलेश जैन, मुकेश जैन, टीना जैन, राजेश जैन, रश्मि जैन, सुरेश जैन, पदम जैन, रजत जैन, अशोक कुमार जैन, धर्म चंद जैन, सुनील कुमार जैन, पंकज पटौदी, दिलीप जैन, सुमेर जैन, प्रदीप जैन, पंकज सेठी, कमल जैन, विजय जैन, निर्मल कुमार जैन, नितेश जैन सहित जैन धर्म के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।