गोमिया। गोमिया में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर कई कार्यक्रम किए गए। इसी क्रम में गोमिया बैंक मोड़ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में भी स्कूल परिवार ने भीमराव की जयंती मनाई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर चक्रवर्ती ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दमनात्मक सोच ऐसे लोगों के कुप्रभाव को समाप्त करने के लिए कठिन परिश्रम किए हैं।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को महंत प्रसाद, दीपक स्वर्णकार, विनोद अग्रवाल, सुरेश मंडल, अनिल पांडेय, संजीव प्रसाद सहित कई लोगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका छोटी कुमारी ने किया।